बनबसा

बनबसा में 4.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ ‘फरिस्ता’

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्रेक डाउन के अन्तर्गत बनबसा पुलिस ने चम्पावत के एक युवक को 4.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से ‘ऑपरेशन ब्रेक डाउन’ चलाया जा रहा है। इसके तहत एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बनबसा पुलिस ने शनिवार को चलाए गए अभियान में कुलदीप जोशी उर्फ विजय जोशी उर्फ फरिश्ता (24) पुत्र हीराबल्लभ जोशी निवासी ग्याली शेरान कोतवाली चम्पावत को 4.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 8/21 एनड़ीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। बताया कि आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। ऑपरेशन ब्रेक डाउन के अन्तर्गत भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिहं जगवाण, नैनराम विश्वकर्मा, कांस्टेबल जाकिर हुसैन व होमगार्ड अशोक कुमार शामिल रहे।