जनपद चम्पावत

गौड़ी-किमतोली रोड के लिए रखा उपवास, धरने के दौरान की जोरदार नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गौड़ी किमतोली मार्ग को दुरुस्त कर उसका डामरीकरण करते हुए लिंक मार्गों के जरिए उसकी दूरी को कम करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। जिला संधर्ष समिति ने बीते रोज पदयात्रा के बाद बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए एक दिनी उपवास रखते हुए आंदोलन तेज कर दिया है। घरने के बाद समिति के शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात की और पूर्व नायब तहसीलदार विनोद वर्मा ने ज्ञापन पढकर सुनाया।
मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि बीते रोज 24 अगस्त को दर्जनों लोगों ने किमतोली से गौडी होते हुए चम्पावत मुख्यालय तक पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया और सड़क की स्थिति भी देखी। जिससे साफ जाहिर है कि करोड़ों की धनराशि खर्चने के बाद भी रोड में वाहन नहीं चल रहे हैं। पूरी सड़क का अलायमेंट पैदल सडक से भी खराब है। कई स्थानों पर मार्ग को वेवजह घुमावदार बनाया गया है। कहीं कहीं तो अब पुरानी दिवारों को खुरच कर उनमें प्लास्टर चढाकर नया बनाया जा रहा है। समिति के लोगों ने मार्ग की जांच करने की भी मांग दोहराई। इसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। उपवास में समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी, संयोजक हरेंद्र बोहरा, राजेंद्र पुनेठा, हेत राम, मोहन चौधरी, किशन सिंह, राम सिंह मनराल, रमेश पुनेठा, सुरेश उप्रेती, विनोद वर्मा, गिरीश चौधरी, पूरन सिंह, प्रयाग राय, प्रह्लाद नेगी सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया।

Ad