चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : होटल में आग लगी, भारी नुकसान हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। सैलानीगोठ रोड पर आईटीआई के समीप शिव शक्ति होटल में देर रात लगभग 3:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे होटल स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।

प्रतिष्ठान स्वामी पूर्व नामित सभासद कलावती कापड़ी ने बताया कि सुबह 3:45 बजे जब प्रतिष्ठान खोलने के लिए उनके पति रेवाधर कापड़ी रोज की तरह दुकान खोलने के लिए प्रतिष्ठान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि होटल में आग लगी हुई है। इस पर उन्होंने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उनके बेटे जीवन कापड़ी ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन कर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से पुलिस प्रशासन द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरा, फ्रिज, काउंटर समेत हजारों रुपए की खाद्य सामग्री जल गई। गनीमत रही कि होटल में रखे सिलेंडरों में आग नहीं लगी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुकान स्वामी रेवाधर कापड़ी ने शासन प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Ad