उत्तराखंड में आज आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर सहमति बनाकर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तय कर लिया है। शनिवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की वर्चुअल बैठक में नामों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। पार्टी फिलहाल 40 नामों की ही घोषणा करने जा रही है। सूत्र बताते हैं कि ऐसा रणनीति के तहत किया जा रहा है, ताकि टिकट मिलने के बाद किसी के पाला बदलने से फजीहत न हो। कुछ सीटों पर पार्टी अब भी किसी के आने का इंतजार कर रही है।
चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने अब भी स्क्रीनिंग समिति के सामने अपनी सीट का खुलासा नहीं किया है। रावत ने समिति के अध्यक्ष अविनाश पांडेय और प्रभारी देवेंद्र यादव से नेतृत्व से पूछकर फैसला लेने का आग्रह किया है कि वे खुद चुनाव लड़ें या लड़ाएं। बताते हैं कि ऐसा इसलिए, क्योंकि रावत किसी नई सीट से लड़ने की मंशा जता चुके हैं। नई सीट पर उन्हें ज्यादा समय देना पड़ेगा। स्क्रीनिंग समिति ने लगभग 50 सीटों पर सिंगल नाम तय किए हैं। हालांकि इन सीटों के अन्य प्रमुख दावेदारों के नाम भी सीईसी को साथ में भेजे जा रहे हैं।
एक परिवार एक सीट का फार्मूला
कांग्रेस नेतृत्व ने एक परिवार एक सीट का फार्मूला उत्तराखंड में भी लागू किया है, लेकिन भाजपा से लौटे आर्य परिवार की दोनों सीटें वर्तमान विधायक के नाते पक्की मानी जा रही हैं। ऐसे में हरीश रावत लड़ेंगे तो बेटे आनंद और बेटी अनुपमा का टिकट फंस जाएगा। किशोर उपाध्याय पर भी नेताओं की अलग-अलग राय है। लिहाजा उन पर भी फैसला नेतृत्व को लेना है।