रोडवेज बसों की फिटनेस कटघरे में, छह दिन में तीन बसों ने दिया धोखा


चम्पावत। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की फिटनेस सवालों के कटघरे में है। छह दिन में दूसरी बार रोडवेज की तीन बसों ने यात्रियों को बीच मंझधार में छोड़ दिया। अब शुक्रवार को दिल्ली से लोहाघाट जा रही बस ने मंजिल से 29 किमी पहले ही दगा दे दिया। यह बस टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन-स्वांला के बीच में जवाब दे गई। बाद में दूसरी बस से इन यात्रियों को लोहाघाट भेजा गया।


शुक्रवार सुबह लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस (यूके 07/ पीए 4218) दिल्ली के आनंद विहार से लोहाघाट आ रही थी। एनएच पर स्वांला-धौन के बीच चढ़ाई पर बस का बेयरिंग खराब हो गया। चालक ने बस को किसी तरह सड़क के किनारे लगा निगम के अधिकारियों को जानकारी दी। करीब 45 मिनट तक मुसाफिर परेशान रहे। बाद में इस बस के 18 यात्रियों को दूसरी बस से आगे भेजा गया। लोहाघाट डिपो के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि सवारियों के लिए वैकल्पिक बस का इंतजाम किया गया था जबकि टनकपुर से नया बेयरिंग मंगा बस को शाम को लोहाघाट पहुंचाया गया। इससे पूर्व पांच जून को भी टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वाली रोडवेज बस में सवार 19 यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी। तब पहली बस सूखीढांग के पास तो दूसरी बस अमोड़ी के पास खराब हो गई थी।
