चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में आयोजित बच्चों की पांच दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला का हुआ समापन, 64 बच्चों ने तैयार की अपनी-अपनी हस्तलिखित पुस्तक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा पुस्तक मेला आयोजन समिति टनकपुर के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 21 दिसंबर तक राजकीय कन्या इंटर कालेज टनकपुर में आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला के समापन समारोह में ‘बालप्रहरी’, बाल भारती, बाल मन, बालिका स्वर, अभिनव बाल मन, बाल वाटिका, नई किरण, नव ज्योति, देव पुंज, पूर्णागिरी संदेश आदि नामों से 64 बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

अभिव्यक्ति कार्यशाला के स्थानीय संयोजक तथा नशा मुक्ति अभियान से जुड़े शिक्षक त्रिलोचन जोशी द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तक ‘टनकपुर दर्पण’ का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित बाल कवि सम्मेलन का संचालन नीलाक्षी कलौनी तथा समृद्धि सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूजा तिवारी ने की। बाल कवि सम्मेलन में बाल कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पीयूष पांडे सहित 20 बच्चों ने टनकपुर, पूणागिरी, मेरा गांव, मोबाइल की लत, गृह कार्य, स्वच्छता अभियान, फास्ट फूड,नशामुक्ति आदि विषयों पर स्वरचित कविताओं का पाठ किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक ‘मोबाइल टन टना टन टन’ के माध्यम से वर्तमान मोबाइल संस्कृति पर कड़ा प्रहार किया। नुक्कड़ नाटक में 10 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

समापन समारोह के प्रांरभ में अतिथियों ने कार्यशाला के सभी 64 बच्चों को बैज लगाकर सम्मानित किया। बच्चों ने कार्यशाला में औरेगैमी के तहत अखबार से बनाए मुकुट अतिथियों को पहनाए। कार्यशाला में राइका टनकपुर, जीजीआईसी टनकपुर, रा.उ.मा.वि. छीनीगोठ, दयानंद इंटर कालेज, जे.एन.पब्लिक स्कूल, रा.उ.प्रा.वि.सैलानीगोठ, न्यू लाईट सैनिक स्कूल, नंदा कांवेंट पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज, एम.डी.एम.स्कूल, राजकीय उ.मा.वि.आमबाग, विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर आदि स्कूलों के 64 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 5 दिवसीय कार्यशाला में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या गीता चंद, बालप्रहरी संपादक उदय किरौला, जानकी खर्कवाल, त्रिलोचन जोशी, नीता मुरारी, दीपिका जोशी, हेमा खर्कवाल, लीला तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, सोनम चंद, सोनिका श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र बिष्ट, नवल किशोर तिवारी, ज्योति चंद, पुष्पा भट्ट, हेमा वर्मा, डॉ. नीलम पांडे, डॉ. रचना कटियार, कल्पना आर्य, रवींद्र पांडे, तथा शगफ्ता खानम आदि ने संदर्भदाता बतौर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

समापन समारोह के अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए पुस्तक मेला आयोजन समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने कहा कि कार्यशाला में बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी पुस्तक मेले में स्टाल में लगाई जाएगी। समापन समारोह की अध्यक्षता श्री रोहिताश अग्रवाल जी ने की। मुख्य अतिथि टनकपुर पावर स्टेशन के राजिन व्यास ने बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए कार्यशाला की सराहना की । समूचे कार्यक्रम का संचालन हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालप्रहरी संपादक एवं कार्यशाला के मुख्य संयोजक उदय किरौला ने ‘टोपीलाल की कहानी’ के माध्यम से बच्चों के साथ कई गतिविधियां की। अंत में कार्यशाला के स्थानीय संयोजन त्रिलोचन जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जानकी खर्कवाल, सुदर्शन कुमार, कल्पना आर्य, पुष्पा भट्ट, किरन गहतोड़ी, किशन तिवारी, मनुश्रवा आर्य, पूरन सिंह पडियार, रेखा गड़कोटी, हेमा वर्मा, रीता मिश्रा, सोनिका श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। समारोह के अंत में रा.उ.मा.वि आमबाग की प्रभारी प्रधानाचार्या कल्पना आर्य के सौजन्य से बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यशाला में प्रत्येक दिन बच्चों को पुस्तक मेला आयोजन समिति की ओर से जलपान कराया गया।

Ad