मां वाराही धाम में होगा पांच दिनी ‘विश्व कल्याण महायज्ञ’, ज्योतिर्मठ के पीठाधीश्वर करेंगे शुभारंभ


चम्पावत। मां वाराही धाम देवीधुरा में पांच दिनी ‘विश्व कल्याण महायज्ञ’ का आयोजन किया जाएगा। 20 जून से शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए युवाओं और चार खाम सात थोक के प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए। वाराही मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिंदू पुरोहित संघ और वाराही मंदिर कमेटी की ओर से होने वाले महायज्ञ के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। अनुष्ठान का शुभारंभ ज्योतिर्मठ के पीठाधीश्वर करेंगे।

वाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया है कि प्रधान पुरोहित आचार्य प्रकाश पांडेय और आचार्य विजय पांडेय सहित 11 पुरोहित वैदिक विधि विधान से वैदिक पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करेंगे। यज्ञ के उद्घाटन पर आयोजन के प्रेरणा स्रोत वित्त निदेशक हीराबल्लभ की ओर से तैयार मां वाराही धाम की वेबसाइट और वाराही मां पर हिंदू पुरोहित संघ और वाराही पर लिखित पुस्तक का लोकार्पण होगा।
यज्ञ में पांचों दिन भंडारा होगा। अमरकंटक और डोल आश्रम के संस्थापक स्वामी कल्याण दास, योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव, महाराष्ट्र के देवनाथ मठ के पूज्य स्वामी जितेंद्र नाथ, स्वामी चिदानंद स्वामी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, पूज्य साध्वी विभानंद गिरी जी, पूज्य दंडी स्वामी शंकरानंद गिरी महाराज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। बैठक में वाराही मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश राणा, महामंत्री रोशन सिंह लमगड़िया, नंदू पांडेय, अ लमगड़िया, किशन सिंह लमगड़िया, जीत सिंह चम्याल, ललित सिंह, दिवान सिंह लमगड़िया, गिरीश सिंह, लक्ष्मण सिंह विष्ट, विक्रम सिंह कठायत, चारों खामों के प्रधान मौजूद रहे।
