उत्तराखण्डजनपद चम्पावत

स्वतंत्रता दिवस पर चम्पावत के पांच पुलिस अधिकारी/कर्मचारी होंगे सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

स्वतंत्रता दिवस पर चम्पावत जिले के पांच पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सराहनीय सेवा (सेवा के आधार पर) तथा विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित होंगे। सभी को डीजीपी सम्मानित करेंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से चम्पावत के एक पुलिस अधिकारी को सेवा के आधार पर तथा चार अधिकारियों/कर्मचारियों को ’विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार की ओर से सभी को सम्मानित किया जाएगा। एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी सम्मान प्राप्त अधिकारीगणों को सम्मान चिन्ह के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत एवं लगन से अपने कार्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है। एसपी ने बताया कि उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध श्री मां पूर्णागिरि मेले में विशिष्ट कार्य के लिए सीओ अविनाश वर्मा व एसआई देवेन्द्र सिंह मनराल को सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। ड्यूटी के दौरान विशिष्ट कार्य के लिए एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण व आरक्षी पवन कुमार थाना बनबसा को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान चिन्ह उन्हें गत वर्ष नवंबर माह में बनबसा क्षेत्र अंतर्गत ज्वैलर्स की दुकान में हुई 150 ग्राम सोना तथा 32 किलो चांदी के आभूषओं की चोरी की घटना में 08 अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश के अलग.अलग शहरों से गिरफ्तार कर कब्जे से लगभग शत प्रतिशत माल बरामद करने के लिए दिया जा रहा है। वहीं यातायात पुलिस के उप निरीक्षक विशेष श्रेणी राम सिंह को सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सराहनीय सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा।

Ad