टनकपुर

टनकपुर # युवक से लूटी पांच हजार की नकदी

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रोडवेज वर्कशॉप में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। आसपास के लागों ने इमजरेंसी सेवा एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद युवक को उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस के मुताबिक नेपाल निवासी राजेंद्र जोशी पुत्र केशव जोशी उम्र 36 वर्ष रविवार को रोडवेज वर्कशॉप में बेहोशी की हालत में मिला। बताया जा रहा है कि युवक लुधियाना (पंजाब) से नेपाल अपने घर की ओर जा रहा था। बस में जहरखुरानों ने उसे बेहोश कर उसके पास से पांच हजार की नकदी लूट ली। युवक अब खतरे से बाहर है।

Ad

साइबर सेल ने खोया मोबाइल लौटाया
टनकपुर। शादी समारोह के दौरान गुम हुए मोबाइल को साइबर सेल ने तत्काल बरामद कर मोबाइल स्वामी के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को नितिन पुत्र मुकेश निवासी घसियारा मंडी का मोबाइल शादी समारोह में कहीं गिर गया था। जिसकी सूचना नितिन ने तत्काल साइबर सेल को दी। साइबर सेल ने मोबाइल की लोकेशन के तहत मोबाइल बरामद कर खोए हुए व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया। मोबाइल स्वामी ने साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया है। पुलिस टीम में साइबर सेल के बिहारी लाल कुशवाहा, रेनू खत्री रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड