उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरराजनीति

उप चुनाव के लिए सीएम धामी गुरुवार को गांधी मैदान में जनसभा कर साधेंगे जनता को, टनकपुर बनबसा में रहेंगे पूरे पांच घंटे

Ad
ख़बर शेयर करें -

जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने झोंक दी है पूरी ताकत

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उप चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसका आगाज गुरुवार को चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के मैदानी हिस्से टनकपुर बनबसा में होगा। वे टनकपुर में विधानसभा क्षेत्र की पहली और बड़ी जनसभा करेंगे। बुधवार की शाम सीएम के चम्पावत दौरे का सरकारी कार्यक्रम पहुंचने के बाद प्रशासन ने बनबसा और टनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 अप्रैल को टनकपुर के गांधी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। सीएम सुबह 10:30 बजे बनबसा मिनी स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड में उतरेंगे। उसके बाद वे रोड शो करते हुए बनबसा से टनकपुर पहुंचेंगे। उसके बाद गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अपरान्ह 3:30 बजे मुख्यमंत्री टनकपुर स्टेडियम से हेलीकॉफ्टर द्वारा देहरादून रवाना हो जाएंगे।
सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी भी बनबसा से सीएम के साथ रोड शो में शामिल रहेंगे। उप चुनाव में विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए सीट छोडऩे के बाद सीएम की विधानसभा क्षेत्र में यह पहली और बड़ी जनसभा होगी। बुधवार की शाम सीएम के दौरे का सरकारी कार्यक्रम पहुंचने के बाद प्रशासन ने बनबसा और टनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी बुधवार शाम ही टनकपुर पहुंच गए थे। संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से उन्होंने सीएम की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सीएम की सुरक्षा के लिए चम्पावत के अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और यूएस नगर से फोर्स पहुंच गई है। इधर, जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम के चुनाव संयोजक कैलाश गहतोड़ी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र की जनता से संपर्क कर सीएम के रोड शो और जनसभा में शामिल होने की अपील की। टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने भी सीएम की जनसभा को सफल बनाने की अपील की। सीएम के दौरे को लेकर बुधवार को प्रशासन की ओर से नगर पालिका क्षेत्र टनकपुर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्या ने सीएम के रैली स्थल गांधी मैदान जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड