जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

फंसे हुए यात्रियों के लिए टनकपुर में प्रशासन व पालिका की ओर की गई है रात में रहने खाने की व्यवस्था, रास्ते में फंसे हुए यात्री लौट रहे टनकपुर

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह लगातार बाधित हो रहा है। शनिवार को भी दिनभर बारिश रही। एनएच की ओर से दिनभर यातायात सुचारू करने को लेकर लगातार कार्य किया गया, लेकिन शाम होते होते अधिक बारिश होने से जगह जगह मलवा आने लगा तो प्रशासन ने एनएच पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया।
टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मूसलाधार वर्षा होने के कारण मार्ग में अधिक मलवा आने के आवागमन बंद हो गया है जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया एवं तहसीलदार पिंकी आर्य ने पालिका प्रशासन के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे यात्रियों के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में रेन बसेरे तथा भोजन की व्यवस्था कर दी है। एनएच में चल्थी तक फंसे हुए यात्रियों को प्रशासन द्वारा वापस टनकपुर लाया जा रहा है। उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि यात्रियों के लिए रेन बसेरे मैं विश्राम एवं भोजन का प्रबंध करा दिया गया है। तहसील प्रशासन एवं पालिका प्रशासन की ओर से संयुक्त टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है। टीम में पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, विनोद बिष्ट, शगुन, करनैल सिंह समेत अन्य कर्मचारी लगे हुए हैंं।