चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में वन विभाग ने पकड़ा 244 टीनों में भरा 43 कुंतल अवैध लीसा, ट्रक सीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वन विभाग के शारदा रेंज की टीम ने आज शुक्रवार को ककराली गेट में सघन चैकिंग के दौरान आयशर ट्रक में बनाये गये गोपनीय केबिन में रखे गए 244 टीनों में भरे 43 कुंतल अवैध लीसे को बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

Ad

एसडीओ डॉ. शालिनी जोशी ने बताया कि डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देशों के क्रम में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम नें वाहन संख्या UP81BT/1915 को सुबह लगभग साढ़े दस बजे चैकिंग के लिए ककराली गेट वन बैरियर पर रोका। जिसमें बने गोपनीय चेम्बर में 244 टिन में भरा हुआ 43 कुंतल अवैध लीसा बरामद किया गया। जिसकी कीमत बाजार भाव के अनुसार लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आँकी जा रही है। अवैध लीसे के साथ पकड़े गये ट्रक को सीज कर भारतीय वन अधिनियम 1927 यथासंशोधित 2001 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अवैध लीसे को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा प्रभारी ककराली गेट महेश सिंह अधिकारी, वन आरक्षी ज्योति पन्त, सुमन चौहान, डूंगर सिंह, योगेश जोशी सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

Ad