चंपावत

चम्पावत में वन विभाग ने पकड़ी लाखों रुपये की साल की लकड़ी, तस्कर मौका पाकर हुए फरार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वन विभाग ने लाखों रुपये कीमती की साल की लकड़ी पकड़ी है। तस्कर वन कर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहे। भगौड़े तस्करों को पकड़ने के लिए टीम गश्त कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर नरियाल गांव में पहुंची वन विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन यूके04सीबी/ 0794 के चालक ने वन विभाग की टीम को देख पहले ही वाहन को रोक लिया। इसके बाद चालक व तस्कर फरार हो गए। टीम ने पिकअप में रखे साल की बेशकीमती 29 नग लकड़ी को कब्जे में ले लिया। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत चार से पांच लाख रुपये आंकी जा रही है। डीएफओ रमेश चंद्र कांडपाल ने बताया है कि लकड़ी कहां से काटी गई और कहां ले जाई जा रही थी, इस बारे में पता किया जा रहा है। संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, वन दरोगा संजय त्रिपाठी, पवन महरा, वन बीट अधिकारी विनोद जोशी, खीमानंद जोशी, भुवन भट्ट, हरीश जोशी शामिल रहे। मालूम हो कि पिछले दिनों तस्करों ने लोहाघाट में देवदार के आठ वृक्ष काट दिए थे। फिलहाल वन विभाग और पुलिस तस्करों के बारे में पता नहीं लगा सकी है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड