गुलदार के खतरे से वन विभाग लोगों को कर रहा सतर्क, एनएच पर चलने वालों पर तेंदुआ लगातार कर रहा हमला

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठवें मील के आसपास तेंदुए का खौफ बरकरार है। बीते कुछ दिनों में तेंदुए ने न सिर्फ दोपहिया वाहनों पर बल्कि वन विभाग के गश्त करने वाले दल पर भी दो बार हमले की कोशिश की है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे और चार कैमरा ट्रैप लगाए हैं। वहीं दोपहिया वाहन सवारों को तेंदुए के खतरे से सतर्क किया जा रहा है। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है। वन कर्मियों की सात सदस्यीय दो टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। इसके अलावा बस्तिया वन चौकी बैरियर पर दोपहिया वाहन सवारों को रोककर तेंदुए के खतरे से आगाह कर उन्हें एक साथ ग्रुप बनाकर भेजा जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी हुसैन ने बताया कि तेंदुआ वन कर्मियों की गश्त टीम पर भी दो बार हमले का प्रयास कर चुका है।

