चंपावतटनकपुर

लोहाघाट व टनकपुर में अवैध शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार, तीन स्कूटी सीज

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/टनकपुर। लोहाघाट थाना क्षेत्र की बाराकोट चौकी पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं टनकपुर में पुलिस ने तीन स्कूटी से अवैध शराब बरामद की। तीनों स्कू​टी को सीज किया गया है।

लोहाघाट थाना क्षेत्र की बाराकोट चौकी पुलिस टीम ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने धनेश्वर राम पुत्र भनी राम निवासी ग्राम बैडाओड (कनियाना) थाना लोहाघाट उम्र 58 वर्ष के कब्जे से 96 क्वार्टर भरी हुयी सीलबंद देशी मशालेदार शराब पिकनिक मार्का बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60(1) b संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, हे0कानि0 प्रकाश सिंह, हेड कानि0 सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।

टनकपुर। टनकपुर में पुलिस ने 46 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन स्कूटी सीज की है। जबकि मौके पर से तीनों स्कूटी सवार युवक फरार हो गए। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने रविवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैलानीगोठ के पास नहर वाले रास्ते पर मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया। इस पर पुलिस ने बाजार से लौट रहे तीन स्कूटी सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर वह स्कूटी छोड़ फरार हो गए। बताया कि मौके पर तीनों स्कूटी में से कुल 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने स्कूटी मेस्ट्रो रजिस्ट्रेशन नंबर uk03b/4420, स्कूटी एक्टिवा नंबर uk03c/4554 व स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर uk03c/4127 को जब्त किया गया है। स्कूटी सवारों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र बिष्ट, हेड कांस्टेबल आशुतोष कुमार, कॉन्स्टेबल रमेश कांडपाल, अनिल गुप्ता शामिल रहे।