टनकपुर

टनकपुर में एकमात्र महिला कर्मी के सहारे खनन की चोरी रोकेगा वन विभाग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदा नदी में होने वाले खनन कार्य में उप खनिज चोरी का मामला स्थानीय पुलिस प्रशासन और वन विभाग के लिए हमेशा परेशानी का सबब रहा है। इससे राजस्व को भी काफी नुकसान पहुंचता है। अब वन विभाग ने शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम से खनन की चोरी रोकने के लिए बैराज के समीप सीआईएसएफ की चौकी के पास पहली बार एक महिला वन कर्मी की तैनाती की है। महिला कर्मी कांटे से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की रॉयल्टी की जांच करेगी। अब देखना होगा कि वन विभाग का यह कदम उप खनिज की चोरी रोकने के लिए कितना कारगर साबित होता है।
बीते कुछ दिनों पहले शहर के कई खनन तस्कर राजनीति की छत्रछाया के चलते ऐंठ दिखाते हुए बगैर रॉयल्टी के खनन के कांटे से अपने वाहनों को पार करा ले रहे थे। कहा जा रहा है कि राजनैतिक दबाव के चलते वन निगम भी बैकफुट पर आ गया था। वन निगम के अधिकारियों ने इसकी शिकायत दो बार उच्चाधिकारियों को की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वन विभाग द्वारा खनन तस्करों को सबक सिखाने के लिए सीआईएसएफ की चौकी के समीप वाहन के दस्तावेजों की जांच के लिए एक महिला वन कर्मी की तैनाती की गई है सोमवार से प्रत्येक वाहन के दस्तावेजों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं प्रत्येक वाहन के ओवरलोड पर भी ध्यान रखा जा रहा है। रेंजर महेश बिष्ट ने बताया कि उप खनिज की चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, खनन की चोरी रोकने के लिए वन विभाग की ओर से उठाए गए कदम की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि वन विभाग ने कुछ दिनों पूर्व खनन की चोरी करने वालों को सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चिन्हित कर उनके नाम जिला प्रशासन को सौंपने की तैयारी कर रहा है। जिससे कि उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड