वन दरोगा व होटल कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत, जांच शुरू

हल्द्वानी। भवाली रेंज के वन दारोगा की सेनिटोरियम स्थित सरकारी आवास में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दरोगा का शरीर अर्धनग्न अवस्था में पलंग से नीचे लटका हुआ था। खष्टी बल्लभ जोशी (59) पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी के दफ्तर नहीं आने पर दारोगा सूरज व वन कर्मी वीरेंद्र बोरा उनके सरकारी आवास पहुंचे। जहां उनकी लाश देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया है कि शव के पास काफी मात्रा में रक्त गिरा हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर भीमताल रोड स्थित होटल कर्मचारी प्रतीक जोशी निवासी ओखलकांडा की भी संदिग्ध मौत हो गई।

