भाजपा के पूर्व महामंत्री की कार खाई में गिरी, मौके पर ही मौत
चकराता। भारतीय जनता पार्टी क्वांसी के पूर्व महामंत्री और खबऊ गांव निवासी प्रीतम चौहान की शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्रीतम चौहान अपनी कार से अकेले चकराता जा रहे थे। जस्टा गांव के पास पवात्रा धार के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
घटना के समय वह गाड़ी में अकेले ही थे। सुबह करीब नौ बजे वह अपने गांव खबऊ से चकराता के लिए निकले थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया। जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने खाई में उतरकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रीतम चौहान की मौत से उनके पैतृक गांव खबऊ, खत तपलाड़ और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि खबऊ गांव के पूर्व प्रधान रतन सिंह के चार पुत्र हैं, जिनमें प्रीतम दूसरे नंबर पर थे। प्रीतम चौहान सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के क्वांसी मंडल में महामंत्री पद पर भी काम किया था। हादसे के बाद गांव में परिजनों और स्थानीय लोगों में मातम पसरा हुआ है।
