चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी ने कहा बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी कांग्रेस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सीएम धामी के खिलाफ ​विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था एवं महंगाई को मुद्दा बनाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विधानसभा में पालिका की स्थिति बेहद खराब है।

निर्मला गहतोड़ी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है। कांग्रेस वार्डों के अलग-अलग मुद्दे लेकर चुनावी मैदान में भाजपा को पटखनी देने उतरेगी। उन्होंने कहा कि सीएम की विधानसभा वाली चम्पावत नगरपालिका में विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस मजबूती के साथ इस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार प्रसार एकजुट होकर करेगी। कांग्रेस नेत्री निर्मला ने पालिका चुनाव बैलेट पेपर से कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में विकास की रफ्तार बहुत धीमी है।