जनपद चम्पावतराजनीति

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, पेयजल की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

पाटी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया ने विकासखंड पाटी के सिल्योड़ीगूंठ, चौड़ागूंठ गगराड़, खोलागाड़, मनटांडे, गवाई, मोलनाजाख, चंतोला बिरोली बोराचौपड़ और रीठाखाल क्षेत्र का दौरा कर वहां की जनसमस्याओं को जाना। इस दौरान लोगों ने बिरौली में पेयजल की भारी किल्लत होने की जानकारी दी। इस पर हिमेश कलखुड़िया ने रोष जताया। साथ ही ग्रामीणों के साथ समस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि 1975 में बनी सूरजपानी – बिरोली – चंदोला पेयजल योजना पूर्व से ही खस्ताहाल स्थिति में थी। कुछ दिनों पूर्व आई आपदा के कारण यह पेयजल योजना पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिस कारण गांव में भारी पेयजल संकट बना हुआ है। बिरोली गांव में लोगों ने खाली बर्तन लेकर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान हिमेश कलखुड़िया ने पेयजल समस्या को लेकर जल्दी ही ईई जल संस्थान और जिलाधिकारी से भेंट कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में किशन सिंह चौहान, विनय गुरुरानी, उमेश चन्द्र, जोध सिंह, कुंदन सिंह, आन सिंह चौहान, दीवान सिंह, किरण देवी, भागीरथी देवी, रेनू चौहान, जीवंती चौहान, मानसिंह, कमला चौहान आदि शामिल रहे।

Ad