सड़क हादसे में पीजी कॉलेज लोहाघाट के पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल का निधन हुआ

चम्पावत/लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट के पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल व क्रीड़ा प्रभारी डॉ. तौफीक अहमद का श्रीनगर गढ़वाल में हुई सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। मंगलवार को डॉ. तौफिक की कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार सुबह ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। डॉ. तौफीक के निधन से पीजी कॉलेज लोहाघाट में शोक की लहर छा गई है। पीजी कॉलेज के समस्त स्टाफ, छात्र छात्राओं व पूर्व छात्रों ने डॉ. तौफिक के निधन पर दुख जताया है। मालूम हो डॉ. तौफीक अपने व्यवहार के चलते लोहाघाट कॉलेज में काफी लोकप्रिय थे। काफी लंबे समय तक उनके द्वारा लोहाघाट कॉलेज में अपनी सेवाएं दी गई थीं। लगभग दो वर्ष पूर्व ही उनका स्थानांनतरण लोहाघाट से उनके गृह क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल हुआ था।

मालूम हो कि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के करीब रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रही एक कार स्वीत पुल के पास हाईवे किनारे लगे साइन बोर्ड के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही उसमें सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आ गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर सुनील रावत ने बताया कि घटना में दिनेश (50) पुत्र दयालु ग्राम सौड़ भटगांव, थाना अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग की मौत हो गई है। वहीं, तौफीक अहमद (52) पुत्र रफीक अहमद निवासी अलकनंदा विहार श्रीनगर की हालत नाजुक बनी हुई थी। विश्वपति भट्ट (52) पुत्र वासुदेव भट्ट निवासी चौरास और सुमाड़ी निवासी राकेश को गहरी चोटें आई हैं। बताया कि घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने बताया घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
