पूर्व IAS अमिताभ अवस्थी के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पूर्व IAS अधिकारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के सयम वह घर पर अकेला था। सुसाइड की क्या वजह रही, इस पर अभी जांच चल रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में सुक्खू सरकार में पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी को जल उपकर आयोग का चेयरमैन बनाया है।
अमिताभ अवस्थी छोटा शिमला के ब्रॉकहॉस्ट में रहते हैंं पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है। युवक की उम्र 26 साल के करीब बताई जा रही है। शिमला पुलिस की टीम घर पर पहुंची है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में नहीं लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आत्महत्या का मामला आया है अभी जांच जारी है। प्राइवेट जॉब करता था मुदित : बताया जा रहा है कि मुदित किसी जापानी कंपनी में नौकरी करता था। उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल IAS से जुड़े इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैै। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। मगर इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
बताया जा रहा है कि 27 साल का मुदित घर पर अकेला था और माता-पिता धर्मशाला गए थे। सोमवार सुबह करीब 11:00 घर पर काम करने वाला नौकर घर पर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। जब किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो नौकर ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो युवक फंदे पर लटके हुआ था। बाद में उसने फिर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला मुदित काफी अरसे से मानसिक तनाव में था।