उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने में नाकाम रही है प्रदेश सरकार : हेमेश खर्कवाल

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत में पत्रकार वार्ता करते कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल। साथ में हैं चेयरमैन विजय वर्मा।

चम्पावत। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि पिछले दिनों आई भारी आपदा में हुए नुकसान और पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। रविवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि आपदा से निपटने में सरकार ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि पूर्वानुमान के बावजूद सरकार की सुस्ताई से भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने दो बार चम्पावत का दौरा किया, लेकिन इस दौरे में गंभीरता और पीड़ितों के प्रति संवेदना का अभाव था। खर्कवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर आपदा प्रबंधन विभाग को बेहतर बनाने के साथ आपदा के कोष को बढ़ाने का पूर्व सीएम हरीश रावत ने वादा किया है।
पूर्व विधायक ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नाइटवॉचमैन जैसा दिशाहीन मुख्यमंत्री बताया। कहा कि रुद्रपुर और हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद एम्स की शाखा को किच्छा में खुलवाने का फैसला ठीक नहीं है। इसके बजाय एम्स को चम्पावत या स्वास्थ्य के लिहाज से किसी पहाड़ी क्षेत्र में खोलना चाहिए था। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री खर्कवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का कार्यकाल विकास शून्य रहा। कांग्रेस राज का इंटीग्रेटेड नर्सिंग कॉलेज शुरू नहीं हो सका है। दावा किया कि सरकार में आने पर क्वैराला पंपिंग योजना फेज टू का निर्माण किया जाएगा।
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से टनकपुर-जौलजीबी सड़क, आल वैदर रोड का कार्य पूरा होने में देरी हुई है। कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना से निपटने में नाकामी से लोगों का भाजपा से मोहभंग हुआ है। चुनाव नजदीक आने के साथ ही पार्टी के बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। इस मौके पर चेयरमैन विजय वर्मा भी मौजूद रहे।

https://champawatkhabar.comdumper-became-a-dump-in-dehradun-again-an-army-soldier-and-his-relative-crushed-the-youth-died/