जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पर्यावरण मित्रों के आंदोलन को पूर्व विधायक खर्कवाल ने भी दिया समर्थन, धरने पर बैठे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत / टनकपुर। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर चल रही पर्यावरण मित्रों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही। पर्यावरण मित्र 19 जुलाई से आंदोलन पर डटे हुए हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। करीब एक सप्ताह से कूड़ा न हटने से नगरों में जहां तहां कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं। जिससे लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। आज टनकपुर में पर्यावरण मित्रों के आंदोलन को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भी समर्थन दिया। उन्होंने पर्यावरण मित्रों के साथ उनकी 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया। उनके साथ अनिल चौधरी पिंकी कांग्रेस नगर अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह पूर्व सभासद, भैरव दत्त जोशी, शंकर पाल, गजेंद्र पाल, अशोक मुरारी, इंद्रदेव विश्वकर्मा, कमल पंत, नरेश सहकारी, आसिफ खान, संजय अग्रवाल, सतीश पांडे, हरीश जोशी, नीरज मिश्रा, रूपेश कुमार, गिरीश नरियाल, बच्ची सिंह महर, सूरज बोहरा आदि भी धरने पर बैठे।

चम्पावत बाजार में लगे कूड़े के ढेर
Ad