केरल में हत्या करने के बाद उत्तराखंड में छिपे थे चार आरोपी, केरल पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से किया गिरफ्तार
केरल से हत्या कर फरार चार आरोपी उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में मिले। केरल पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ से चारों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों को गोपेश्वर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। केरल पुलिस चारों अभियुक्तों को अब ट्रांजिट रिमांड के माध्यम से केरल ले जा रही है।
उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि 15 मार्च 2023 को केरल पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ से हत्यारोपियों के संबंध में संपर्क किया था। इनकी लोकेशन उत्तराखंड में मिल रही थी। उन्होंने बताया कि थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरला में दिनाक 21 फरवरी 2023 को एक स्थान पर करीब 10 लोगों ने एक व्यक्ति अब्दुल शाहद निवासी त्रिचूर केरला को की हत्या कर दी थी।
इस हत्या के मामले में केरला पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पहले से गिरफ्तार कर लिया है। शेष अभियुक्त लगातार फरार चल रहे हैं। केरल पुलिस को इनपुट मिला था कि इस हत्याकांड में शामिल कुछ अभियुक्त उत्तराखंड में आए में हैं। इसकी जानकारी केरल पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ साझा की। सर्विलांस एवं अन्य तरीके से जानकारी जुटाने पर पता चला कि केरल के कुछ लोग चमोली के गोपेश्वर में हैं। इस पर आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
आमिर (30 वर्ष) पुत्र अब्दुल कादर नि. करप्पम वेट्टिल जिला त्रिचूर केरला
अरुण (21वर्ष) पुत्र अनिल निवासी कोडककट्टी जिला त्रिचूर केरला
सोहेल (23 वर्ष) पुत्र सिद्दिक नि. कुरुमबिल्ला जिला त्रिचूर केरला
निरंजन (22 वर्ष) पुत्र राजगोपाल नि कुरुमिथ जिला त्रिचूर केरला
पुलिस टीम : क्षेत्राधिकारी STF विवेक कुमार, निरीक्षक अबुल कलाम, SI यादविंदर सिंह बाजवा, SI दिलबर नेगी, HC बृजेंद्र चौहान, Cons महेंद्र नेगी, Cons मोहन अस्वाल, केरल पुलिस टीम SI अजीत, ASI साइन, HC सोनी एवं जनपद चमोली की एसओजी टीम