क्राइमजनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में 16.15 ग्राम स्मैक के साथ चार युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने विशेष चैकिंग अभियान के दौरान चार युवकों को 16.15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में दो यूएस नगर के रहने वाले हैं, जबकि दो लोहाघाट क्षेत्र के हैं। पुलिस ने बलाई पुल करम सिहं पुत्र लखबीर सिहं उम्र-32 वर्ष निवासी पचपेड़ा थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिहं नगर को 6 ग्राम स्मैक, कुलजीत सिहं पुत्र सुखदेव सिहं उम्र-32 वर्ष निवासी ग्राम झनकट थाना नानकमत्ता को 6.10 ग्राम स्मैक, जीवन सिहं बिष्ट पुत्र नारायण सिहं उम्र-19 वर्ष निवासी ग्राम डैसली थाना लोहाघाट को 2 ग्राम स्मैक व मयंक चतुर्वेदी पुत्र योगेन्द्र चतुर्वेदी उम्र-19 वर्ष निवासी मीना बाजार थाना लोहाघाट को 2.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है। पुलिस ने बताया कि कुलजीत सिहं व कर्म सिहं नानकमत्ता क्षेत्र से पहाड़ी क्षेत्र चम्पावत व लोहाघाट में रोड़वेज की बसों व मोटर साइकिल की सहायता से पुलिस की चैकिंग से बचकर तस्करी करते थे। पुलिस ने बताया कि जीवन सिहं विष्ट के विरुद्ध कोतवाली चम्पावत में प्र0 सू0 रि0 संख्या 130/2020 धारा 8/18/21/60/32 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है। वहीं करम सिहं पुत्र लखबीर सिहं के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में 191/2020 धारा 8/22/60 एनड़ीपीएस एक्ट पंजीकृत है। मयंक चतुर्वेदी पुत्र योगेन्द्र चतुर्वेदी के विरुद्ध थाना लोहाघाट में 18/2020 धारा 8/18/21 एनड़ीपीएस एक्ट पंजीकृत है। स्मैक बरामद करने वाली टीम की पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने प्रशंसा की है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र मेहता, एसआई देवेन्द्र मनराल, कांस्टेबल एसओजी राकेश रौंकली, मनोज बैरी, कांस्टेबल सुनील कुमार, दीपक नेगी व अनिल भट्ट शामिल रहे।

Ad