टनकपुरस्वास्थ

शनिवार को टनकपुर व बनबसा के पांच गांवों में लगेंगे निशुल्क चिकित्सा शिविर

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोशायटी व सीमांत सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार 25 दिसंबर को टनकपुर व बनबसा के पांच गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में एम्स ऋषिकेश, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, देहरादून मेडिकल कॉलेज के साथ ही हल्द्वानी और रुद्रपुर के अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिए जाएंगे। आयोजकों की ओर से बताया गया है कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में कोरोनावायरस से बचाव के उपायों के साथ ही सर्दी, जुखाम, बुखार, मधुमेह, थायराइड, गैस, कब्ज, कमजोरी, हड्डियों की बीमारियों व अन्य समस्याओं को लेकर निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिए जाएंगे। शिविर टनकपुर के उचौलीगोठ, बस्तिया व छीनिगोठ तथा बनबसा के गड़ीगोठ और चंदनी में आयोजित किए जाएंगे।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड