लोहाघाट में फल सब्जी विक्रेता चरस के साथ गिरफ्तार
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट में एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने एक फल व सब्जी विक्रता को 785.50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत एस0ओ0जी0 एंव ए0एन0टी0एफ0 टीम द्वारा दौराने चैकिंग चम्पावत लोहाघाट मार्ग पर बलाई मोड़ पर स्थित फल व सब्जी के फड़ से अभियुक्त फतेह सिंह बोहरा पुत्र स्व0 दिलीप सिंह बोहरा निवासी खूना बलाई थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि उसके कब्जे से काले रंग की पौलोथिन की पन्नी के अन्दर सें 785.50 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। उसके खिलाफ थाना लोहाघाट में धारा 08/20एन0डी0पी0एस0 एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त नें पूछताछ में बताया कि वह यह चरस गांव में अपने घर में तैयार कर फल व सब्जी के फड़ की आड़ में आने जाने वाले ड्राइवरों व व्यक्तियों को बेचता था। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह, हे0का0 मतलूब खांन, हे0का0 महेन्द्र डगवाल, हे0का0 गणेश सिंह, का0 सूरज कुमार, का0 अशोक वर्मा शामिल रहे।



