उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : कैलाश मानसरोवर को रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, सीएम धामी ने लगाए भोलेनाथ के जयकारे

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पहला जत्था शनिवार सुबह चम्पावत जिले के टनकपुर टीआरसी से रवाना हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस जत्थे को हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया। इससे पहले शुक्रवार शाम को सीएम धामी ने टनकपुर पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों का स्वागत भी किया था।

Ad

सीएम धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों से संवाद कर यात्रा सुविधाओं के विषय में वार्ता की। साथ ही उन्हें बेहतरीन सुविधाओं के साथ सुलभ सरल व सुरक्षित यात्रा हेतु आश्वस्त किया। इसके बाद मानसरोवर यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव हेतु रवाना किया। मालूम हो कि करीब पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा से शुरू हुई है। चार जुलाई सुबह को पहला जत्था उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा के निकला था, जो शुक्रवार शाम को ही टनकपुर टीआरसी पहुंचा गया था। टनकपुर टीआरसी में भक्तों ने रात्रि विश्राम किया। उत्तराखंड में पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा टनकपुर के रास्ते हो रही है। इससे पहले ये यात्रा काठगोदाम के रास्ते होती थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘मां पूर्णागिरि की पावन धरती से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ होना पूरे उत्तराखंड के लिए एक सौभाग्य की बात है। इस यात्रा से जुड़े सभी श्रद्धालु उत्तराखंड के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे।’ इस अवसर पर सीएम ने जनपद चम्पावत को स्पिरिचुअल ज़ोन के रूप में विकसित करने की बात करते हुए कहा कि ‘कुमाऊं मंडल में चम्पावत आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा। यहां के पौराणिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक वातावरण को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।’ उन्होंने चूका क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की बात कही और शारदा कॉरिडोर को भव्य स्वरूप देने की भी बात की, ताकि धार्मिक पर्यटन को नई गति मिल सके।

सीएम धामी ने कहा कि वो यात्रा के सुलभ, सुगम व सुरक्षित होने की कामना करते हैं। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा को बेहतर किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष यात्रा टनकपुर चम्पावत से ही संचालित होगी। वहीं वापसी में देश भर से आए यात्रियों को मानस खंड कॉरिडोर के तहत कुमाऊं के पाताल भुवनेश्वर, चौकोड़ी, जागेश्वर धाम, कैंची धाम के दर्शन कराए जाने की योजना है। कुमाऊं मंडल विकास निगम बेहतरीन सुविधाओं के साथ इस यात्रा को सफलतम रूप में संचालित करेगा। बता दें कि जत्थे में 45 श्रद्धालु हैं। मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार को निर्देशित किया कि चम्पावत को स्पिरिचुअल और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से विकसित किया जाए, जिससे क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिकी और स्थानीय रोजगार को नया आयाम मिल सके।

Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड