जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

जनपद चम्पावत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की दर्ज होगी पूर्ण जानकारी, चेक पोस्टों पर अधिकारियों की हुई तैनाती

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव के लिए जनपद की सीमाओं पर अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिनकी तैनात इस प्रकार की गई है। चेकपोस्ट जगपुढ़ा पुल पर प्रथम पाली में 05.00 से 01.00 तक स0अ0रा0प्रा0वि0 फुरकियाझाला राधेश्याम सिंह राणा, मो0नं0 8476 8233 तथा द्वितीय पाली में 01.00 से 09.00 तक अ0स0रा0प्रा0वि0 बनबसा (कैनाल) विनोद कुमार, मो0नं0 9675985772, चेकपोस्ट मीनार (रीठा साहिब) में प्रथम पाली में 05.00 से 01.00 तक अ0स0रा0प्रा0वि0 मछियाण प्रमोद सिंह मो0 नं0 75071 5981 और द्वितीय पाली में 1ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक अ0स0रा0प्रा0वि0 पैरवी राकेश कुमार, मो0 नं0 96 90944646, , चेकपोस्ट वालिक में प्रथम पाली में 5ः00 से 1ः00 तक अ0स0रा0प्रा0वि0 टकनागुरौ गौरी शंकर मो0 नं0 9411540079 और द्वितीय पाली में स0अ0रा0प्रा0वि0 कार्कीछाना प्रकाश सामंत मो0 नं0 9719530138, चेकपोस्ट पनार-घाट में प्रथम पाली में 5ः00 से 1ः00 तक अ0स0रा0प्रा0वि0 ओखलेख मनोज पंत, मो0नं0 938990 7743 और द्वितीय पाली में अ0स0रा0प्रा0वि0 सील बरूडी राजेंद्र प्रसाद मो0 नं0 9997409651, तैनात किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत तोमर ने तैनात किए गए अधिकारियों को मेडिकल टीम के साथ समन्वय स्थापित करके सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त वाहनों के ड्राइवर, क्लीनर एवं यात्रियों का विवरण पंजिका में नाम दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें उनका नाम, पिता/पति का नाम, पता, मो0नं0 एवं यात्रा का उद्देश्य एवं कहां से आ रहे हैं इत्यादि का विवरण लेने को कहा है। चेकपोस्ट से जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की संकलित सूचना अपने समयावधि के दौरान नामित अधिकारी द्वारा संबंधित उप जिला अधिकारी एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, चंपावत को उपलब्ध कराना, समस्त वाहन चालक, क्लीनर एवं यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं मेडिकल चेक अप संबंधित मेडिकल टीम के द्वारा अनिवार्य रूप से चेकपोस्ट किए जाने तथा प्स्प् के ैलउचजवउे वाले व्यक्तियों के संबंध में संबंधित चिकित्सा अधिकारी चंपावत से परामर्श करने के उपरांत संबंधित टीम के द्वारा अग्रिम कार्रवाई करने तथा समस्त वाहन चालक, क्लीनर एवं यात्रियों के मो0 नं0 में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड