चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में गजराज का आतंक, तीन ग्रामीणों की रसोई और मकान पर हमला, तोड़फोड़ की और राशन भी खा गया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। जनपद चम्पावत के तराई क्षेत्र टनकपुर के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की रात हाथी ग्राम गैडाखाली में घुस गया और तीन परिवारो को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया।

Ad

हाथी ने गैडाखाली नंबर तीन निवासी द्रोपदी देवी पत्नी स्व. विशन राम की रसोई को तोड़कर उसमें रखे गेहूं सहित तमाम अनाज को खा लिया। वहीं गैस चूल्हा सहित रसोई के अन्य सामान को तहस नहस करते हुए रसोई को भी तोड़ दिया। पीड़िता के मुताबिक हाथी ने लगभग ढाई कुंतल गेहूं के अलावा रसोई के सभी सामान को बर्बाद कर दिया। इसके अलावा हाथी ने रेवती देवी के मकान की खिड़की भी तोड़ दी। हाथी के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि शाम होते ही हमें अपने घरों में कैद होने को विवश होना पड़ रहा है। विवाह आदि कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी ग्रामीणों को सोचना पड़ रहा है।


ग्रामीण शांति देवी, मोना देवी, नरू देवी, बसंती देवी, पार्वती देवी, मुन्नी देवी, द्रोपदी देवी, ऊषा देवी, गुंजन सकारी, शांति देवी, अंजली, ललिता, कलावती सहित तमाम लोगों ने वन विभाग से हाथियों के खौफ से निजात दिलाये जाने की मांग की है। वहीं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से गांव में जगह जगह लाइट लगाये जाने की मांग की है, ताकि अन्धकार के कारण होने वाली अनावश्यक दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके।
वन विभाग के मुताबिक वन कर्मियों की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है। ककराली गेट से लेकर उचौलीगोठ तक सोलर फेंसिंग लगायी गयी है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है।

Ad