उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवकों को गंगा सभा ने सिखाया सबक, कान पकड़कर मागी मांफी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। युवाओं में सोशल मीडिया पर रील्स और पोस्ट डालने की होड़ मची है। लाइक और व्यूज पाने के लिए वे कुछ भी पोस्ट कर देते हैं। ऐसे लोगों द्वारा धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। बीते दिन एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जिस पर दूसरे युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई। जिसके बाद गंगा सभा के पदाधिकारियों में काफी आक्रोश था। गंगा सभा ने दोनों युवकों को सबक सिखाने का मन बनाया, लेकिन युवकों के सामने आकर माफी मांगने से मामला शांत हो गया।

दरअसल, एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर गंगा से जुड़ी एक पोस्ट डाली गई, जिस पर हरिद्वार के एक व्यक्ति द्वारा गंगा सभा को लेकर अभद्र टिप्पणी वह तीर्थ पुरोहित समाज पर कमेंट के माध्यम से गाली गलौज इत्यादि की गई। जिसका संज्ञान लेते हुए गंगा सभा ने उस पर कार्रवाई करने का मन बनाया और गंगा सभा ने भी कार्रवाई करने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। कार्रवाई के डर से दोनों युवक गंगा सभा के ऑफिस पहुंचे और माफी मांगने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही युवकों ने ऐसा दोबारा ना करने का भरोसा दिलाया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी देते हुए हरिद्वार गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि उनके संज्ञान में कुछ व्यक्तियों द्वारा लाया गया था कि गंगा सभा और गंगा सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों को लेकर कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसके बाद उन्होंने इस पर कार्रवाई करने का मन बनाया था, लेकिन दोनों युवकों को अपनी गलती का एहसास हो गया और वह माफी मांगने पहुंच गए। कहा कि माफी मांगने पर दोनों युवकों को गंगा सभा ने माफ कर दिया और आगे ऐसा ना करने की हिदायत दी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति धर्म या फिर गंगा से जुड़ी कोई भी अभद्र टिप्पणी करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।