उत्तराखंड उप चुनाव काउंटिंग 2024: मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर तीसरे चरण में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे
उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन तीसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं। वहीं बसपा उम्मीदवार दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर है।
बदरीनाथ सीट पर तीसरे चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला की बढ़त 1800 से ज्यादा हुई
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 1800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे चरण में लखपत बुटोला को 1358 वोट मिले हैं। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1060 वोट मिले हैं. तीसरे चरण में नोटा को 27 वोट मिले हैं।
मंगलौर सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त की मजबूत
हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तीसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। काजी को तीसरे राउंड तक कुल 12,540 वोट मिल चुके हैं। उनकी बढ़त 2053 की हो चुकी है। बसपा के उबेदुर्रहमान को 10,487 वोट मिल चुके हैं। बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना 4083 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं।