राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में मनाया गया गढभोज दिवस एवं ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम

टनकपुर। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय महाविद्यालय के तत्वावधान में तीसरा एक दिवसीय नियमित शिविर लगाया गया। शिविर का प्रारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया तथा इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। श्रमदान के बाद ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा अपने आंगन की मिट्टी तथा चावल को अमृत कलश में एकत्र करके अमृत कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद उत्तराखंड के औषधीय गुणों से भरपूर फसलों से बनने वाले व्यंजन आदि के प्रचार एवं प्रसार को गढ़ भोज दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए और महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक प्रोफेसर डॉक्टर एसके कटियार, डॉक्टर सुमन कुमारी, डॉक्टर अब्दुल सईद, डॉक्टर पंकज उप्रेती, डॉक्टर विमल जोशी, डॉक्टर विजय डालाकोटी, डॉक्टर किरण आदि ने उत्तराखंड के खान-पान की विशेषताओं उसकी उपयोगिताओं तथा उसमें उपस्थित औषधि गुणों से परिचित करवाया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य डॉक्टर अनुपम तिवारी ने स्वयंसेवकों को उत्तराखंड के विभिन्न व्यंजनों उनके प्रकार उनके औषधि गुणों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुषमा मक्कड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने उत्तराखंडी व्यंजनों पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए तथा उत्तराखंडी गीत संगीत से समां बांध। गढ़ भोज दिवस के इस कार्य में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।


