गुमदेश की जिला मुख्यालय से 10 किमी दूरी कम करेगी गौड़ी-किमतोली रोड


चम्पावत। जिले के सीमांत गुमदेश क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली गौड़ी किमतोली रोड पर वाहनों का संचालन शुरू हो जाए तो गुमदेश क्षेत्र के लोगों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी 10 किमी कम हो जाएगी। लंबे समय से उठ रही मांग के बावजूद इस सड़क को वाहनों के चलने लायक नहीं बनाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सड़क के बनने से प्रस्तावित पंचेश्वर बांध परियोजना के निर्माण स्थल तक पहुंचने का वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। सीमांत पुलहिंडोला, धौनी शिलिंग आदि स्थानों से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 30 से 40 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि चम्पावत-गौड़ी-किमतोली सड़क के बन जाने से यह दूरी 20 से 25 किमी तक रह जाएगी। गौड़ी, कोट, बसान, चिलकोट, राजपुरा, चौड़ा आदि स्थानों में बहुतायत से सब्जी और फल उत्पादन होता है, लेकिन सड़क सुविधा के अभाव में किसानों के उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मालूम हो कि चम्पावत-गौड़ी-किमतोली सड़क का निर्माण वर्ष 2009 से चल रहा है। लोनिवि की यह सड़क वर्ष 2004 और 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं में शामिल होने के बावजूद पूरी नहीं हो पाई है। बावजूद इसके लोनिवि ने सड़क का नामकरण चिलकोट निवासी शहीद शिरोमणी चिलकोटी के नाम पर रखने का बोर्ड लगा दिया है।

