उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

गीता धामी बुजुर्गों, युवाओं, बच्चों सहित महिलाओं को साथ लेकर पर्यावरण संरक्षण और स्वरोजगार का दे रहीं संदेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। समाजसेवी गीता धामी की ओर से सेवा संकल्प के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बनबसा, टनकपुर, चम्पावत एवं लोहाघाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठजनों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। वृक्षारोपण अभियान के तहत गीता धामी ने कहा कि वृक्ष ही हम सब के जीवन का आधार हैं, हमें प्राणवायु प्रदान करने वाले वृक्षों की रक्षा करना ही हमारा संकल्प होना चाहिए, ‘वन संरक्षण, जीवन संरक्षण’ हम सब की जिम्मेदारी है।

गीता धामी लगातार उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं। वे पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के लिए बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। श्रीमती धामी ने इस दौरान कहा कि बच्चों से मिलने वाला प्यार व बुजुर्गों का आशीर्वाद ही मुझे सेवा के लिए संकल्पित करता है।

Ad