जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

शारदा नदी में राफ्टिंग के रोमांच को हो जाएं तैयार, संचालकों ने तैयारियां शुरू कीं

Ad
ख़बर शेयर करें -
शारदा नदी में राफ्टिंग का फाइल फोटो

टनकपुर। राफ्टिंग के रोमांच के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। शारदा नदी में राफ्टिंग शुरू होने जा रही है। संचालकों को पर्यटन विकास परिषद से अनुमति मिल गई है। अब केवल रोमांच के शौकीनों के बूम में पहुंचने की देरी है। लाइफ इज एडवेंचर के संचालक मौनी बाबा ने बताया कि पर्यटन विकास परिषद से राफ्टिंग शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। राफ्टिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। पर्यटकों के लिए स्वागत के लिए कैंप तैयार किया जा रहा है।

Ad
लाइफ इज एडवेंचर का कैंप

ऋषिकेश में आज से शुरू होगी राफ्टिंग

टिहरी प्रशासन की ओर से गंगा में राफ्टिंग को हरी झंडी मिल गई है। इससे राफ्ट संचालकों के चेहरे खिल उठे हैं। पितृ पक्ष शुरू होने से पूर्व राफ्ट संचालकों ने खारास्रोत में गंगा पूजन कर दिया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविवार को राफ्ट का संचालन शुरू नहीं हुआ। शनिवार को देहरादून से आई एक तकनीकी टीम ने गंगा नदी में रैकी किया। रैकी टीम ने नदी का जलस्तर एक मीटर बढ़ा हुआ बताया। कहा रीवर राफ्टिंग करने के लिए गंगा का जलस्तर 137 मीटर होना चाहिए। जबकि इस समय नदी का जलस्तर 138 मीटर है। जो एक मीटर बढ़ा हुआ है। बीते दिनों नदी का जलस्तर सामान्य हो गया था। लेकिन जैसे ही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है। उससे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। रैकी टीम ने अब जलस्तर सामान्य बताया है। टिहरी प्रशासन की ओर से इसे हरी झंडी मिल गई है।

इन स्थानों से होगी राफ्टिंग की शुरूआत

  • कौडियाला से रामझूला, नीमबीच -35 किमी
  • कौडियाला से शिवपुरी -20 किमी
  • मरीन ड्राइव से शिवपुरी-10 किमी
  • मरीन ड्राइव से रामझूला, नीमबीच – 25 किमी
  • शिवपुरी से रामझूला, नीमबीच- 15 किमी
  • ब्रह्मपुरी से रामझूला, नीमबीच – 9 किमी
  • क्लब हाउस से रामझूूला, नीमबीच- 9 किमी
Ad