चंपावत

जीआईसी चम्पावत : घर से आ रहे लेकिन स्कूल नहीं पहुंच रहे 60 छात्र

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत के अटल उत्कृष्ट जीआईसी के 60 से अधिक छात्र घर से स्कूल के लिए निकल रहे हैं, लेकिन स्कूल तक नहीं पहुंच रहे हैं। कॉलेज में नियमित रूप से नहीं आने वाले ज्यादातर विद्यार्थी दूरदराज के गांवों के हैं। मामले की भनक लगने पर कॉलेज प्रशासन सकते में है।

Ad

जीआईसी में 490 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से 60 से अधिक छात्र स्कूल से गैरहाजिर रह रहे हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे दूरदराज के गांव के हैं और अकेले रह रहे हैं। प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने से हैरानी हुई। कॉलेज प्रशासन की ओर से कुछ अभिभावकों से संपर्क करने पर पता चला कि ये छात्र घर से नियमित रूप से स्कूल के नाम पर आ रहे हैं लेकिन विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इससे मामला और पेचीदा हो गया।

कॉलेज के छठी से इंटर तक के 60 से अधिक छात्र पिछले माह से एक सप्ताह में दो से तीन दिन गायब हो रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। अभिभावकों को फोन और पत्र से जानकारी देने के अलावा जल्द ही अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक आहूत की जाएगी। उमेद सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य, जीआईसी, चम्पावत

Ad