क्राइमजनपद चम्पावत

चल्थी क्षेत्र में युवती का शव मिला, पिता ने खटीमा के युवक पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चल्थी चौकी में सिन्याड़ी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चल्थी चौकी में तहरीर दी है। सिन्याड़ी निवासी रमेश लाल ने आरोप लगाया कि सिन्याड़ी के जंगल मे 22 मई को उनकी बेटी चंद्रकला (19) का शव मिला था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी खटीमा निवासी मोहन कुमार के संपर्क में थी। वह 22 मई की सुबह से ही गायब थी, जिसके उकसाने पर उसने आत्महत्या की है।
चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि रमेश लाल ने चल्थी चौकी में एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने खटीमा निवासी मोहन कुमार पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। सिन्याड़ी के पास 22 मई को सूचना मिली थी कि पास के जंगल में एक शव देखा गया है। इस पर पुलिस टीम मौके पर गई तो एक लड़की मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। इसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। शव के पास में सल्फास के कुछ खाली पैकेट भी मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतका के पिता की तहरीर पर मोहन कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पाटी के सुनडुंगरा में लटका मिला युवक
पाटी। ब्लॉक मुख्यालय से 12 किमी दूर एक युवक अपने घर के भीतर ही लटका मिला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात से परिजन सन्न हैं। सुनडूंगरा गांव में बलवंत कुमार उर्फ बबलू राम (32) का शव घर के भीतर रस्सी से लटका मिला। जानकारी मिलने पर सुनडूंगरा के सामाजिक कार्यकर्ता खड़क सिंह ने पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि मृतक बबलू पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड