चंपावतस्वास्थ

अच्छी खबर : चम्पावत जिला अस्तपाल में जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सिटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल या अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी होगी। सीटी स्कैन की सुविधा जल्द ही जिला अस्पताल में मिल सकेगी। इसके लिए गुरुवार को मशीन के सभी उपकरण अस्पताल में पहुंच गए हैं। एक महीने के भीतर सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी। इससे सवा लाख की आबादी को राहत मिलेगी।

चम्पावत में लंबे समय से सीटी स्कैन की सुविधा लोगों को देने की कवायद हो रही थी, लेकिन अफसरों की सुस्ती के कारण जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। हजारों खर्च करके मरीज सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी बरेली की दौड़ लगा रहे हैं। लोगों की यह समस्या मीडिया की सुर्खियां बनीं तो स्वास्थ्य निदेशालय ने मामले का संज्ञान लिया और जिला अस्पताल में अनुबंधित कंपनी से संपर्क किया। जिसके बाद अब मशीन स्थापित करने के लिए उपकरण पहुंच गए हैं। इसके अलावा कमरों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। अब दुघर्टना में घायल गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया है कि सिटी स्कैन मशीन लगने चिकित्सकों को कैंसर रोग की पहचान और इलाज करने में भी मदद मिलेगी।

Ad