जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

अच्छी खबर : चम्पावत जिला चिकित्सालय में स्थापित हुई टेलीमेडिसन हब, ईएनटी के मरीजों को मिलेगा लाभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले में निरंतर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं उनके द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों से चम्पावत जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही हैं।
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा भी लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है। इन्हीं प्रयासों से जिला चिकित्सालय चम्पावत में टेलीमेडिसन हब की स्थापना की गयी है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में इएनटी ओपीडी यूनिट की भी स्थापना की गई है। जिसमें कोई भी चिकित्सक मरीज को देखकर टेलीमेडिसन के माध्यम से दूसरे स्थान पर बैठे ईएनटी सर्जन से मरीज के बारे में परामर्श ले सकता है तथा मरीज को अपनी सलाह दे सकता है। उन्होंने अवगत कराया कि शीघ्र ही जिले में ईएनटी सर्जन की भी नियुक्ति हो जाएगी। जिससे यहां के लोगों को ईएनटी यूनीट का लाभ मिलेगा। डॉ. अग्रवाल ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में डॉप्लर प्रो की भी स्थापना कर दी है। जिससे हृदय के रोगियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया है कि जिले में निरंतर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं शीघ्र ही जिले में ईएनटी सर्जन, अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं चर्मरोग विशेषज्ञ की भी तैनाती की जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad