उत्तराखण्डनवीनतम

घंटाघर क्षेत्र में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में शासन ने तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला करने के दिए आदेश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गांधी पार्क में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में गढ़वाल कमिश्नर की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। रिपोर्ट में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हल्का बल प्रयोग करना उचित ठहराया गया है।

साथ ही युवाओं के उग्र आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिहाज से युवाओं पर हल्का बल प्रयोग को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार की रिपोर्ट में सही माना गया है। साथ ही इस रिपोर्ट में देहरादून के एसएसआई शहर कोतवाली, इंस्पेक्टर एलआईयू और चौकी प्रभारी धारा पर कार्यवाही करने के भी शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को जारी निर्देश में कहा है कि समस्त 4 पुलिस अधिकारियों ट्रांसफर भी किये जायें। गृह विभाग के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से क्या दिशा निर्देश जारी किए जायेंगे और युवाओं पर लाठीचार्ज करने के मामले में पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की ओर से क्या निर्णय लिया जाता है, उसके लिए थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड