चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

राज्यपाल गुरमीत सिंह आज आएंगे गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह आज 05 नवम्बर (बुधवार) को अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद चम्पावत स्थित ऐतिहासिक एवं पवित्र स्थल गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब आ रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी ने बताया कि राज्यपाल का आगमन प्रातः 11:10 बजे गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब के समीप बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर होगा। हेलीपैड से वह सड़क मार्ग द्वारा सीधे गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब पहुंचेंगे। राज्यपाल गुरुद्वारा परिसर में अरदास एवं दर्शन करेंगे। दर्शनोपरांत, वे गुरुद्वारा से अस्थायी हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा निर्धारित समय पर वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए रवाना होंगे।