जनपद चम्पावतनवीनतम

राज्यपाल ने चम्पावत जिले के चार कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कोरोना महामारी के दौरान लोगों तक मदद पहुंचाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चम्पावत जिले के चार कोरोना वॉरियर्स को 30 जून को देहरादून में रेड क्रास सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता व योगाचार्य राजेंद्र गहतोड़ी, स्वास्थ्य कर्मी हेम बहुगुणा, हरीश पांडेय व हरीश भट्ट शामिल हैं। सभी ने कोरोना काल में जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब व असहाय लोगों तक रेडक्रास के माध्यम से सहायता व राहत सामग्री पहुंचाने में सहयोग किया था। राजेंद्र गहतोड़ी ने कोरोना काल में प्रवासियों को योग के माध्यम से कोरोना से लड़ने में सक्षम बनाया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड