जनपद चम्पावतधर्मनवीनतम

गोविंद बने फुटलिंग मंदिर समिति के नए अध्यक्ष, महेश को महासचिव का दायित्व

ख़बर शेयर करें -

क्षेत्र की अधूरी सड़कों पर जताया आक्रोश, 10 मे से शुरू होगा शिव महापुराण

चम्पावत।‌ फुटलिंग मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी का शनिवार को गठन किया गया। मुख्य संरक्षक जगदीश पंगरिया और पुजारी प्रयाग दत्त पंगरिया की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से गोविंद पंगरिया को नया अध्यक्ष चुना गया।
मंदिर परिसर में हुई बैठक में रमेश पंगरिया, धर्मानंद पंगरिया, दया कृष्ण पंगरिया, उमेश पंगरिया, शीशराम शर्मा, माधवानंद पंगरिया, सुरेश पंगरिया को संरक्षक, शंकर गिरी महाराज को मुख्य मठाधीश व जमुना गिरी को सहयोगी मठाधीश चुना गया। इसके अलावा अमरनाथ पंगरिया, नारायण दत्त पंगरिया, नवीन पंगरिया, मदन पंगरिया, भुवन पंगरिया, सुरेश पंगरिया, राजू पंगरिया, जशोधर पंगरिया, गोविंद पंगरिया को व्यवस्थापक, दया कृष्ण पंगरिया, भुवन चंद्र पंगरिया, बसंत पंगरिया, नारायण दत्त पंगरिया को उपाध्यक्ष, महेश पंगरिया को सचिव, सतीश पंगरिया, नवीन पंगरिया को उपसचिव व संजय पंगरिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। लेखा टीम में राजू पंगरिया, खुशाल सिंह बिष्ट, दीपक पंगरिया, रमेश पंगरिया को शामिल किया गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी राजू पंगरिया, सतीश जुकरिया, हेम पंगरिया को सौंपी गई।
नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक में तय हुआ की 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन से मंदिर में शिव महापुराण का आयोजन होगा और फुटलिंग मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। तय किया गया कि मुख्य मठाधीश के जीवन निर्वाह के लिए क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से 6 माह में 100 रुपये की धनराशि ली जाएगी। बैठक में क्षेत्र की अधूरी पड़ी सड़कों पर चर्चा की गई क्षेत्र वासियों ने कहा कि सड़कों का निर्माण पूरा नहीं होने से लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल होने के बाद भी कालूखान आलिचौड फुल मंदिर कालूखान मैरौली और भूमकिया चौड़ मैरौली सड़क का काम अब तक पूरा नहीं किया गया है। क्षेत्र वासियों ने कहा कि जल्द सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने पर वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Ad