जनपद चम्पावत

खेतीखान में दीप महोत्सव का भव्य शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। खेतीखान में तीन दिवसीय दीप महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल बाहरी स्थानों से सांस्कृतिक दल नहीं बुलाए गए हैं। स्थानीय कलाकार ही महोत्सव में प्रस्तुति देंगे। शनिवार को समिति के अध्यक्ष मुकेशराज देउपा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुषमा फर्त्याल ने महोत्सव का शुभारंभ किया। विवेकानंद विद्यामंदिर और जीजीआईसी खेतीखान की छात्राओं ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, नेपाली, पंजाबी, हिंदी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। आयोजन समिति ने बताया कि कोविड गाइड लाइन का पालन कर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष बाहरी सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित नहीं किया गया है। संचालन संदीप कलखुड़िया और डॉ.दिवाकर भट्ट ने किया। इस मौके पर हिमेश कलखुड़िया, सीएल वर्मा, गोपाल मनराल, आलोक वर्मा, प्रकाश बोहरा, प्रकाश मेहरा, बब्लू देव, गौरव बोहरा, त्रिभुवन, नवीन बोहरा, दिगराज, नीरज आदि मौजूद रहे।