टनकपुर रेलवे स्टेशन से गुमशुदा बच्चे व युवती को जीआरपी ने हिमाचल प्रदेश से किया बरामद
 
प्रेमी के साथ गई थी युवती, कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में लिए फेरे, जीआरपी ने युवती को उसके पति व सास ससुर के सुपुर्द किया
टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए शाहजहांपुर के भाई-बहन टनकपुर रेलवे स्टेशन से लापता हो गए थे। मामला 14 अप्रैल की रात का है। परिजनों ने जीआरपी में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद जीआरपी ने गुमशुदा हुए बच्चे व युवती की तलाश शुरू की और उन्हें हिमाचल प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है। युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। जीआरपी ने युवती को उसके पति व सास ससुर के सुपुर्द किया है।
 
यूपी के शाहजहांपुर के कांठ निवासी वीरपाल ने जीआरपी को बताया कि वह अपने तीन वर्ष के पुत्र हैतिव के मुंडन और मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए मेले में आये थे। उनके साथ शाहजहांपुर से ही उदयपुर भूड़ा निवासी उसकी बहन सीमा देवी पत्नी रामनरेश का भी परिवार आया था। 14 अप्रैल को घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। रात करीब 9:30 बजे उनका भांजा अरुण उर्फ प्रांशु (11) पुत्र रामनरेश और उसकी भांजी शीतल (22) परिजनों से बिछड़ गए। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जीआरपी के एसआई ने बताया कि बीएनएस की धारा 140 (3) के तहत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश के लिए टीम गठित की गई। मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक आनंद गिरी द्वारा की गई।
जीआरपी की टीम ने पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर एसओजी तथा सर्विलास की मदद से 24 अप्रैल को शीतल व अरुण को रेवलसर थाना बाल जिला मंडी हिमाचल प्रदेश से बरामद किया गया। बालक प्रांशु को बाल विकास समिति के समक्ष पेश किया गया। काउंसलिंग कर बालक को उसके भाई गौरव कुमार के सुपुर्द किया गया तथा लड़की शीतल द्वारा बताया कि मैं अपनी मर्जी से श्याम पाठक के साथ टनकपुर से हिमाचल प्रदेश चली गई थी। लड़की तथा लड़के श्याम पाठक के द्वारा बताया गया की हमने कोर्ट में शादी कर मंदिर में फेरे लेकर शादी कर ली है। बालिग होने के कारण दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। चूंकि बरामद गुमशुदा शीतल व श्याम पाठक दोनों बालिग हैं। इसलिए शीतल पुत्री निवासी उदयपुर भूड़ा थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को उसकी इच्छानुसार श्याम पाठक पुत्र राम आसरे पाठक निवासी पीपला पुख्ता थाना हजरतपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व उसके पिता राम आसरे पुत्र सीता राम व माता नीरज पत्नी राम आसरे को सही सलामत सुपुर्द कर रुखसत किया गया। नाबालिक बालक एवं शीतल के सकुशल बरामद होने पर उनके परिजनों द्वारा उत्तराखंड जीआरपी काठगोदाम पुलिस का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।
नाबालिक बालक एवं शीतल को बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आनंद गिरि, हेड कांस्टेबल कैलाश नाथ, कांस्टेबल मनोज लिंगवाल आदि शामिल रहे।


 
			 
	 
	 
	 
	 
	 
							 
							