अमरूबैंड के समीप चलती बाइक से युवक को खींच ले गया गुलदार, बाल बाल बची जान


टनकपुर। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूबैंड के समीप एक गुलदार ने बाइक सवार युवक पर हमला बोल दिया और खींच कर ले गया। बाइक चला रहे युवक के शोर मचाने पर गुलदार युवक को छोड़ कर भाग गया। घायल युवक का उप जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मालूम हो कि पिछले दिनों गुलदार ने गेस्ट हाउस में घुस कर आरजीबीएल के एक कर्मचारी को घायल कर दिया था।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अब्दुल रहमान पुत्र सगीर अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी बगिया मोहल्ला ग्रामीण पोस्ट करेली जिला बरेली उत्तर प्रदेश व धर्मवीर गुप्ता पुत्र गेंदन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुर बुजुर्ग भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश बाइक पर सवार होकर चम्पावत से टनकपुर आ रहे थे। सूखीढांग में खाना खाने के बाद वे आगे बढ़े तो कुछ ही दूरी पर एक गुलदार पीछे पड़ गया। बाइक चला रहे धर्मवीर गुप्ता ने स्पीड बढ़ा कर गुलदार से बचने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार ने झपट्टा मार कर बाइक पर पीछे बैठे अब्दुल का पैर पकड़ लिया और उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। उसके बाद गुलदार उसे खींच कर ले जाने लगा। धर्मवीर ने बाइक रोक कर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद गुलदार अब्दुल को छोड़ कर चला गया। शोरगुल सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल अब्दुल को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। डा. उमर ने बताया कि युवक के पैर में गंभीर घाव बना है। वह अभी अर्धबेहोशी की हालत में है। मामले को लेकर बूम क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हमलावर गुलदार 14 से 15 महीने का है। दो सप्ताह पूर्व क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दिया था। घटना स्थल के समीप गस्त बढाई गई है। क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने की अनुमति मांगी गई थी, जो मिल गई है। क्षेत्र में आज पिंजड़ा लगाया जाएगा।
