जनपद चम्पावत

सूखीढांग के समीप अब गुलदार ने वनकर्मी पर किया हमला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सूखीढांग के समीप सक्रिय गुलदार ने आल वैदर रोड का काम कर रही कंपनी के कर्मचारी व एक बाइक सवार पर हमला करने के बाद अब वन विभाग के कर्मचारी पर हमला किया है। घायल कर्मचारी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इधर एक बार फिर पूर्णागिरि मार्ग पर बाघिन अपने शावकों संग दिखाई दी है। बुधवार देर शाम सूखीढांग के स्थित रेस्ट एरिया के पास वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर निकली थी। इसी बीच वनकर्मी रेवाधर जोशी पुत्र केदार दत्त जोशी पर गुलदार ने हमला कर दिया। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया है कि गुलदार के हमले में कर्मचारी को मामूली चोटें आई हैं। कहा घटना स्थल पर पिंजरों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि हमलावर गुलदार पिंजरे में कैद हो सके। बीते दिनों बाइक सवार युवकों पर भी गुलदार ने इसी जगह में हमला कर घायल किया था। उचौलीगोठ में बीते रात्रि एक बार फिर बाघिन अपने तीन शावकों संग घूमती दिखाई दी है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।