गुलदार का खौफ, 31 तक बंद रहेंगे यहां के स्कूल…
उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। कई जगह तो भालू भी दहशत का पर्याय बन गया है। नैनीताल जिले के भीमताल में भी गुलदार का खौफ बना हुआ है। इसके चलते भीमताल के पांडे गांव क्षेत्र में संचालित सभी सरकारी स्कूलों में एक हफ्ते का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय ग्राम पंचायत पांडे गांव क्षेत्र में बीते कुछ समय से लगातार गुलदार, तेंदुए और बाघ दिखाई देने के चलते लिया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों में भी दहशत का माहौल है और ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे थे।
ग्रामीणों की सूचना पर छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत डीईओ प्रारंभिक एचबी चंद ने पांडे गांव क्षेत्र के आसपास संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजरौली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौल, प्राथमिक विद्यालय पांडेगांव, प्राथमिक विद्यालय भांकर और उच्च प्राथमिक विद्यालय भांकर में आगामी 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाओं को बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

